आदिल हत्याकांड के 25 हजारी आरोपी को पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार 

-एक अक्टूबर को आरोपियों ने आदिल के सीने में गोली मारकर की थी हत्या

मेरठ।  आदिल की सीने में गोली मारकर हत्या करने के 25  हजार के इनामी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक आरोपी जुल कमर दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी भाग गया। आरोपी से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल भी बरामद की है। बाकी नामजद छह अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है।  

 बता दें कि एक अक्टूबर को लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में ट्यूबवेल से आदिल निवासी राधने वाली गली लिसाड़ी गेट का शव मिला था। आदिल के तीन गोलियां मारी गई थी। आदिल  के भाई फाजिल ने लोहिया नगर थाने में इमरान, सलमान, नवाब, शावेज, इकबाल, हमजा व जुल कमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पीड़ित ने बताया था कि आदिल उक्त  आरोपियों के साथ जाने की बात कहकर घर से गया था। आदिल की हत्या में नामजद सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने तीन टीमें गठित कर रखी है। दो आरोपी हमजा व जुल कमर पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसएसपी डा.विपिन ताडा ने बताया, शुक्रवार रात वांछित और संदिग्ध बदमाशों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अशोक कुमार को सूचना मिली थी कि आदिल हत्याकांड में शामिल दो आरोपी मेरठ-हापुड़ रोड स्थित फफूड़ा गांव के पास भागने की फिराक में किसी वाहन का इंतजार कर रहे है। सूचना के आधार पर लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी ने लोहिया  नगर थाना प्रभारी नेत्रपाल सिंह के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश  शुरू कर दी। इसी  दौरान पुलिस ने संदेह के आधार हाईवे से  हटकर खड़े दो आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी जुल कमर दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी भाग गया। घायल आरोपी जुल कमर को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी से आदिल के घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल बरामद की और इसी पिस्टल से जुल कमर ने पुलिस पर गोली चलाई थी। आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। 

हमजा के उकसाने पर मारी थी गोली

एसएसपी डा. विपिन ताडा ने अस्पताल पहुंच कर आरोपी जुल कमर से पूछताछ की। उससे पूछताछ के बाद एसएसपी ने बताया, हमजा के उकसाने पर जुल कमर ने आदिल को गोली  मारी थी।  आदिल व हमजा के बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसके बारे में जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया, बाकी छह आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जुल कमर ने पिस्टल किस से खरीदी थी। इसका भी पता किया 

दिन में आदिल को तीन गोली मारने का वीडियो हुआ था वायरल 

आदिल की घर ले जाकर हत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  12 सेकेंड के वीडियो में  जुल कमर आदिल के सीने में तीन गोलियां मारता हुआ दिखाई दे रहा था, जबकि हमजा ने घटना की वीडियो बनाई थी। दोनों पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई  थी और आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। इसका परिणाम यह रहा कि रात में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी जुल कमर  को  गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दोनों आरोपियों का एक वीडियो वायरल हुआ था। 12 सेकेंड के वीडियो में पीला लोअर और टीशर्ट पहने हुए एक युवक जमीन पर पड़े आदिल को सीने में एक के बाद एक तीन गोली मार रहा है, जबकि एक आरोपी वीडियो बना रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो पर तत्काल संज्ञान लिया। पुलिस को वीडियो की जांच में पता चला  है कि गोली मारने वाला जुल कमर है, जबकि हमजा ने वीडियो बनाई थी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts