सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर लगाया ‘मोधिया-बिंध’ नजरिए का आरोप

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि “INDI Alliance, जिसका नाम भारत में है लेकिन दिल में भारत नहीं है, उन्होंने अपनी सोच में ‘मोधिया-बिंध’ विकसित कर लिया है।”

सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन देशहित के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय राजनीतिक हितों में उलझा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के पास न तो स्पष्ट दृष्टि है और न ही राष्ट्रीय हित को लेकर ठोस नीति है। सांसद ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के लिए खतरा बताया।

त्रिवेदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा देश को मजबूती और विकास की राह पर लेकर जा रहे हैं, जबकि विपक्ष केवल राजनीतिक नफरत और असहमति फैलाने में लगा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे नेताओं को नकारें जो देश की एकता और विकास में बाधा डालते हैं।

इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में इस विषय को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं, और विपक्षी दलों ने भी अपने-अपने बयान जारी करना शुरू कर दिया है।"

No comments:

Post a Comment

Popular Posts