पांचली खुर्द में एम-पैक्स सदस्यता 2025 महाअभियान चलाया गया
मेरठ। सिवालखास विधानसभा की कृषक सहकारी समिति "पांचली खुर्द" मे सहकारी सदस्यता महाअभियान के संदर्भ में किसानो की एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विमल शर्मा के साथ मुख्य अतिथि के रूप मे रहकर सभी किसान भाईयों से सदस्यता कराई एव सभी किसान भाईयों से सदस्य बनने के लिए अपील की।
इस अवसर पर बैंक संचालक मदन पाल सिंह , बैंक संचालक अंकुर सांगवान , बैंक संचालक मनोज शर्मा , मंडल अध्यक्ष रोहटा व चेयरमैन बॉबी शर्मा , मंडल अध्यक्ष जानी मनोज मल्लापुर, जिला सहकारी संध संचालक महक सिंह जी, धर्मपाल, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा काजू शर्मा , राकेश अध्यक्ष पांचली सहकारी संध, राकेश कश्यप, जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा आयुष चपराणा व राहुल ढढरा के साथ-साथ समिति के सम्मानित सैकड़ों किसान बन्धु उपस्थित रहे। पूर्व जिला पंचायत अधयक्ष मनिन्द्रपाल सिंह ने कहा सहकारिता विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान का मुख्य उद्देश्य गाँव-गाँव तक सहकारिता की पहुँच बढ़ाना है। इस अभियान के माध्यम से बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों (PACS) की सदस्य संख्या में वृद्धि करना है।
No comments:
Post a Comment