दुर्गा बाड़ी में भक्तों ने किया गया धुनूची डांस

भक्ति-उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ महासप्तमी का पर्व

 मेरठ। मेरठ के सदर में बंगाली दुर्गाबाड़ी समिति में  महासप्तमी का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। शाम 7:30 बजे संध्या आरती का आयोजन हुआ, जो ढोल-नगाड़ों और शंखध्वनि के बीच सम्पन्न हुई। आरती के समय माता रानी के दर्शन और भक्ति भाव से आरती में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आरती के बाद पूरा परिसर “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा।

संध्या कार्यक्रम के अंतर्गत समिति की शाखा फ्रेंड्स यूनियन ड्रामेटिक क्लब द्वारा वैरायटी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। रिदम, वैष्णवी, दृष्टि, परी और आदित्री समेत कई बाल कलाकारों ने नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा डांडिया नृत्य, जिसमें बंगाली महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। परी चौधरी के निर्देशन और कोरियोग्राफी में अल्पना चक्रवर्ती, तुलिका मुखर्जी, प्रीति राय, मल्लिका दत्त, रीता नाग, पपिया सान्याल समेत कई महिलाओं ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए।पूरे आयोजन में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों का विशेष योगदान रहा। अध्यक्ष डॉ. सुब्रोतो सेन, प्रधान सचिव अभय मुखर्जी, पूजा सचिव नोबेंदु राय चौधरी, अजय मुखर्जी, अमिताभ मुखर्जी, गौतम मुखर्जी, प्रदीप मुखर्जी, उज्ज्वल, प्रियंक चैटर्जी, सत्यजीत मुखर्जी, नोवीन बैनर्जी, अनुभव मुखर्जी, बिपलब दास, बिजन दास और चयनिका दास सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।समिति परिवार ने बताया कि मां दुर्गा की कृपा से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी सप्तमी का आयोजन भव्य और सफल रहा। श्रद्धालुओं के सहयोग और समिति के सदस्यों की मेहनत से पूरा परिसर भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts