बीडीसी के हत्यारोपी पर ईनाम घोषित , ड्राेन की जा रही तलाश
मेरठ।मेरठ में बीडीसी मेंबर और भाजयुमो नेता प्रमोद भड़ाना के हत्यारोपी रॉबिन पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है। हत्या के दो दिन बीतने के बाद भी रॉबिन अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी है।वहीं प्रमोद के परिजनों का बेटे के जाने से रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस गन्ने के खेतों में ड्रोन उड़ाकर हत्यारोपी रॉबिन की तलाश करती रही। लेकिन वो अब तक पकड़ में नहीं आया है।
बता दें कि शनिवार सुबह 8 बजे किठौर के भड़ौली गांव में बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की 3 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले युवक रॉबिन पर है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।बताया जा रहा है कि रॉबिन का दिमाग का इलाज चल रहा है। वो साइको है। दिमागी तौर पर कुछ कमजोर है। किसी पर कभी भी हमला कर देता है। इसलिए ग्रामीण उससे खौफजदा है। पुलिस की पूछताछ और जांच में ग्रामीण रॉबिन के खौफ से सहयोग नहीं कर पा रहे हैं।रॉबिन ने प्रमोद की हत्या करने के बाद प्रधान के घर पर उसकी गाड़ी पर भी फायरिंग कर दी थी। इससे ग्रामीण और डरे हुए हैं।
प्रमोद के बाद अंकित की हत्या करना था
रॉबिन ने पहले प्रमोद को मारा इसके बाद प्रधान के बेटे अंकित की हत्या करने उसके घर गया। लेकिन अंकित घर मे नहीं था, उसकी पत्नी पूजा थी। इसलिए रॉबिन ने वहां तीन राउंड फायर किया और हत्या की धमकी देकर लौट आया। लौटते वक्त प्रमोद के चाचा ब्रह्मसिंह के घर में भी फायरिंग की थी। पुलिस ने दो दिन से रॉबिन के पिता तरसपाल को हिरासत में लिया है। उससे गढ़मुक्तेश्वर थाने में पूछताछ हुई है।
नानपुर गांव की फायरिंग का वीडियो वायरल
वहीं सोशल मीडिया पर नानपुर में 7 दिन पहले हुई फायरिंग का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विनीत फायरिंग करता साफ नजर आ रहा है। विनीत और रॉबिन आपस में दोस्त हैं। दरअसल विनीत की दुश्मनी प्रधान पति अंकित से है। लेकिन मृतक प्रमोद अंकित का दोस्त है।नानपुर में फायरिंग के बाद प्रमोद, सतीश और अंकित ने विनीत की थाने में शिकायत की थी। प्रमोद पीड़ित पक्ष की पैरवी कर रहा था। इसी से विनीत और रॉबिन ने प्रमोद, अंकित और सतीश से रंजिश कर ली।
अंकित और सतीश को मारना चाहता है रॉबिन
शनिवार को प्रमोद की हत्या के एक दिन पहले विनीत ने कोर्ट में सरेंडर करके अपनी अरेस्टिंग करा दी। लेकिन रॉबिन सामने नही आया। रॉबिन को पता चल गया था कि पुलिस उसे भी अरेस्ट कर लेगी इसलिए उसने सोचा कि वो पहले प्रमोद, अंकित, सतीश की हत्या करेगा फिर जेल जाएगा।
इसलिए रॉबिन ने दूसरे ही दिन शनिवार सुबह प्रमोद को खेत के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गया। अब रॉबिन अंकित और सतीश की हत्या करना चाहता है। विनीत और रॉबिन गोलू गैंग से भी जुड़े हैं। विनीत पहले भी जेल जा चुका है वहीं फरार रॉबिन ने अपने ही सगे चाचा की हत्या कर दी थी।
बोले अधिकारी
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस की चार टीमें रॉबिन की तलाश में लगी हैं। जल्द ही आरोपितों को अरेस्ट किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment