बीजापुर में एनकाउंटर, दो नक्सली ढेर

रुक-रुककर जारी है गोलीबारी, कई हथियार बरामद
नई दिल्ली (एजेंसी)।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
वहीं, सुरक्षाबलों ने एक .303 राइफल और अन्य हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। अधिकारियों ने इस संबंध में बताया है कि मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि बरामद हथियार के मिलने से साफ है कि माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। बरामद सामानों में 303 रायफल के अलावा बम बनाने में उपयोगी सामग्री भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि वर्तमान में ऑपरेशन जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts