विकास कार्यो एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सेना के अफसरों से चर्चा की
मेरठ । बुधवार को मेजर जनरल सुमित राणा व डिप्टी जीओसी निखिल देशपांडे से मेरठ छावनी क्षेत्र के विकास एवम् जनसमस्याओं, यातायात तथा परिवहन के सुगमता हेतु विभिन्न मुद्दों पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने चर्चा की । बता दें कैंट विधायक ने रोडवेज बस अड्डे को सिटी रेलवे स्टेशन के पास बनाये जाने की मांग कमिश्नर से की थी। इस संदर्भ में बीते मंगलवार को मंडलायुक्त भास्कर यशोद व अन्य अधिकारियों के साथ कैंट विधायक मेरठ बस अड्डे के लिए जमीन देखने पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन के निकट पुराने माल गोदाम के स्थित भारत पेट्रोलियम के डिपो की जमीन को देखा गया। यह सेना की जमीन है। इसके अलावा रेलवे रोड पर संपर्क मार्ग के मोड़ पर ठीक सामने सेना की खाली जमीन है। तीसरी जमीन रोहटा रोड पर फ्लाई ओवर को पार करते ही सिविल एरिया से सटी है। कैंट विधायक ने बताया कि कमिश्नर ने भी उनकी मांग को सही माना है तथा रक्षा मंत्रालय को जल्द प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया था। आज सेना के अफसरों से मिलने का मुख्य उद्देश्य सेना की जमीन लीज संबंधित प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को लेकर रहा। ताकि रक्षा मंत्रालय को बस अड्डा बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा जा सके।इस दौरान साथ में कैंट बोर्ड के नामित सदस्य डा. सतीश शर्मा साथ रहे।
No comments:
Post a Comment