दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज

कई जगहों में तेज बारिश और जलभराव ने बढ़ाई टेंशन
नई दिल्ली। कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज (मंगलवार) को थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में अचनाक मौसम बदल गया और कई इलाकों में वर्षा भी शुरू हो गई है। कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो रही है।
जानकारी के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में भी हल्की वर्षा शुरू हो गई है। उधर,  बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। उधर, नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज बारिश हो रही है। वहीं, तेज बारिश से मास्टर प्लान रोड शास्त्री नगर के पास पानी भर गया है। जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया कि पांडव नगर के नजदीक अंडरपास में जलभराव हुआ है। वहीं, विनोद नगर के पास एनएच-9 की सर्विस रोड पर भी जलभराव हुआ है।
गुरुग्राम में भी तेज वर्षा से मौसम बदल गया है। शहर के कई हिस्सों में जलभराव होने लगा है। वहीं, साइबर सिटी की सड़कों पर बारिश का पानी भरा हुआ है। गुरुग्राम में साइबर सिटी में दिन में ही अंधेरा छा गया। अचानक मौसम बदला और ठंडी हवाओं के साथ आसमान पर काले बादल छा गए। कई दिनों की तेज धूप और गर्मी के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts