मवाना में हार्डवेयर कारोबारी की दुकान में लाखों की चोरी 

- बदमाश दुकान से सीसीटीवी व डीवीआर भी साथ ले गए

- घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने बाइक लगाकर हाईवे किया जाम

मेरठ । मवाना थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर रोड स्थित पंचायती धर्मशाला के सामने हार्डवेयर कारोबारी की दुकान में कुंबल कर बदमाश लाखों का माल चोरी कर ले गए। साथ ही बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले गए अपने साथ ले गए। घटना से व्यापारियों में आक्रोश है और घटना के विरोध में व्यापारियों ने मुख्य मार्ग पर बाइके लगाकर किया हाईवे जाम किया। पुलिस के समझाने के बाद हाइवे खोला। 

 पंचायती धर्मशाला के सामने मलय कौशिक की श्रेय हार्डवेयर के नाम से दुकान है। साथ ही एमआई मोबाइल व स्मार्ट एलइडी की भी एजेंसी है। मलय कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम रोजाना की तरह वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह करीब 7:00 बजे जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का मुख्य शटर तारों से बंधा हुआ था। उन्होंने जब तार हटाकर शटर खोला और अंदर जाकर देखा तो दुकान की तीसरी मंजिल पर बदमाशों ने कुंबल किया हुआ था। बदमाश गल्ले में रखे 85 हजार रूपये व चार तोला सोना गायब मिला। बदमाश जाते जाते दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी अपने साथ ले गए। इतना ही नहीं बदमाशों ने ग्राइंडर मशीन से मुख्य तिजोरी काटने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। पुलिस को देखकर व्यापारियों में रोष फैल गया और व्यापारियों ने मुख्य सड़क पर बाईके लगाकर जाम लगा दिया, लेकिन चौकी इंचार्ज के समझाने पर जाम खोल दिया। सीओ पंकज लवानिया व इंस्पेक्टर पूनम जादौन ने भी मौके पर पहुंचकर व्यापारी से बातचीत की और समझा बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों ने जल्द घटना के अनावरण का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts