कंधा हाथ में हो दर्द तो अनदेखी न करें
मेरठ। बाइक कंधे या हाथ में होने वाले दर्द की अनदेखी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए यह गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं ।
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दिव्यांशु सेंगर ने बताया आमतौर पर बाए कंधे और हाथ में होने वाले दर्द को हम नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए इससे दर्द के साथ अगर सीने में दर्द सांस लेने में तकलीफ और बहुत पसीना आता है तो यह किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करता है अगर आपको अचानक बाए कंधे और हाथ में दर्द होने लगे तो कुछ अन्य लक्षणों पर भी ध्यान दें जैसे सांस देने में तकलीफ सीने में जकड़न और बहुत ज्यादा पसीना आना यह सभी हार्ट अटैक के लक्षण है अगर यह सभी लक्षण एक साथ नजर आए तो आप बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाएं यह सभी संकेत को देखते समझते हुए ट्रीटमेंट शुरू कर सकते हैं बाय कंधे और हाथ में दर्द के साथ-साथ सीने में भी दर्द हो रहा है तो यह एंजाइना की ओर इशारा करता है एंजाइना वह समस्या है जिसमें हार्ट को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलता है चिकित्सकों की माने तो अगर हार्ट को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलता है तो हार्ट अटैक दिल की धड़कनों का अनियंत्रित होना और हार्ट फेल्योर हो सकता है इसकी भी अनदेखी करना सही नहीं है कंधे में दर्द का कारण नव पर दबाव बना भी हो सकता है हृदय संबंधी दर्द छाती के भाई और मध्य भाग पेट के ऊपरी हिस्से में हो सकता है यह निचले जबड़े तक भी फैल सकता है छाती में जलन और बेचैनी हो सकती है तुरंत चिकित्सक की सलाह लें तभी आप अपने को बचा सकते हैं
No comments:
Post a Comment