अभिभावकों संग नन्हें मुन्हें बच्चों ने उठाया डाडिंया लुफ्त 

 मेरठ। शास्त्री नगर स्थित धर्म वेदा इनटरनेशनल स्कूल में डांडिया का आयोजन किया गया।  जिसमें बच्चों ने और उनके अभिभावकों ने भी डांडिया किया । अतिथि राज सन्तोषी ,कमला सक्सेना, आरती रस्तोगी, रितु सक्सेना ,पारुल सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया और सभी ने मिलकर डांडिया किया है।  डॉक्टर शिप्रा सक्सेना ने भी कार्यक्रम में नवरात्रि के  बारे में बताया  ईरा सक्सेना और शिक्षका  साक्षी ने डांडिया किया ।इस दौरान  रियांश,लक्ष्य, अथर्व, अरनब, माधव, अव्युक्त , त्रियांश ,आरोही ,आर्या ,मनस्वी ,काव्या ,सानवी, सिद्धात तेजस्  ने डांडिया किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts