कॉस्टयूम फेस्टिवल का रंगारंग आयोजन 

मेरठ। शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल में  रविवार को 2 से 5 वर्ष आयु वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए दी अमेरिकन कॉस्टयूम फेस्टिवल का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक व रंग-बिरंगे परिधानों में रैंप वॉक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।कोई स्पाइडर मैन बना था तो कोई परी के परिधान में सजा था । रैंप शो में नन्हे- मुन्हे अमेरिकन किड्ज ऐसे आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन कर रहे थे  मानो कोई प्रोफेशनल मॉडल हों  सीनियर केजी के अमेरिकन किडज़ ने  अशोक  वाटिका नामक संगीतमय नाटिका प्रस्तुत की | सीनियर केजी के ही अमेरिकन किडज़ ने  नृत्य भी प्रस्तुत किया |

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि  समाजसेविका एवं अरुणोदय सोसाइटी की संस्थापक मिस अनुभूति चौहान द्वारा किया गया। प्रख्यात मॉडल व बॉलीवुड अदाकारा मिस राधिका गौतम कार्यक्रम कि विशिष्ट अतिथि रहीं | मुख्य अतिथि   अनुभूति चौहान ने अपने संदेश में कहा कि बचपन जीवन की नींव है और ऐसे कार्यक्रम बच्चों की कल्पना शक्ति को बढ़ावा देते हैं।  जिसमें मुस्कान, कॉस्ट्यूम और कल्पना का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में  स्कूल कोऑर्डिनेटर प्रेरणा लांबा व आयुषी का विशेष योगदान रहा |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts