जीएसटी  व्यापारियों व उपभोक्ताओं के लिए राहत और राष्ट्रहित का संकल्प - अमित अग्रवाल

 कैंट विधायक ने दुकानदारों वेंडरों व उपभोक्ताओं से किया संवाद 

मेरठ ।नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे पावन पर्वों के आगमन के अवसर पर प्रारंभ हुए जीएसटी बचत उत्सव और स्वदेशी अभियान के अंतर्गत आज मेरठ कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल जी ने मेरठ महानगर अध्यक्ष श्री विवेक रस्तोगी जी के साथ डिफेंस बाज़ार, गंगानगर एवं सदर बाज़ार में जाकर दुकानदारों, वेंडरों और उपभोक्ताओं से संवाद किया।

इस अवसर पर मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने दुकानों पर जीएसटी सुधारों से संबंधित स्टिकर और बैनर लगाए गए तथा व्यापारियों को विस्तार से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को सीधे लाभ मिल रहा है। यह सुधार केवल व्यापार के लिए नहीं, बल्कि हर घर तक सुविधा और पारदर्शिता पहुँचाने का माध्यम है।

विधायक अमित अग्रवाल ने कहा“जीएसटी सुधारों से कर प्रणाली सरल हुई है और व्यापारियों पर बोझ कम हुआ है। मेरा अनुरोध है कि टैक्स में हुई बचत का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाएँ, ताकि हमारे शहर के लोग भी इसका अनुभव कर सकें और हर घर में खुशहाली बढ़े।स्वदेशी अपनाना सिर्फ़ एक नारा नहीं बल्कि राष्ट्र को सशक्त बनाने का मार्ग है। जब हम सब मिलकर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तो हमारे स्थानीय कारीगर और उद्योग सशक्त होंगे तथा देश आत्मनिर्भर बनेगा। मेरा विश्वास है कि हर छोटा कदम बड़ा बदलाव ला सकता है और हमें आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के और करीब पहुँचा सकता है।”त्योहारों के इस शुभ अवसर पर व्यापारी वर्ग उत्साहित और सकारात्मक नज़र आया तथा उन्होंने इस पहल का स्वागत किया। नवरात्रि से लेकर दीपावली तक उत्सवों की इस श्रृंखला में जीएसटी बचत से मिली राहत और स्वदेशी उत्पादों का संकल्प निश्चित ही लोगों की खुशियों को दोगुना करेगा।इस अवसर पर महानगर मंत्री  अंकित सिंघल, मंडल अध्यक्ष  गौरव हुरिया, मंडल अध्यक्ष  विजय सोनकर,  सुनील दुआ,  नेमू पंडित, सनी शर्मा, जॉली स्टोर, पंजाब शूज, बता शूज, लंदन स्पोर्ट्स, प्रेम स्वीट्स सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts