एसबीआई कार्ड और इंडिगो के बीच हुई महत्वपूर्ण साझेदारी;
इंडिगो एसबीआई कार्ड किया लॉन्च
मेरठ : भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली सबसे बड़ी कंपनी, एसबीआई कार्ड और भारत की सबसे पसंदीदा एयरलाइन, इंडिगो ने आज इंडिगो ब्लूचिप लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत इंडिगो एसबीआई कार्ड के लॉन्च की घोषणा की। इस प्रीमियम को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को दो अलग-अलग वेरिएंट, यानी इंडिगो एसबीआई कार्ड और इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट में लॉन्च किया गया है, ताकि अक्सर यात्रा करने वालों को शानदार रिवार्ड्स के साथ फ़ायदेमंद अनुभव मिल सके। इस कार्ड के ग्राहकों को इंडिगो के इकोसिस्टम में उपलब्ध सभी सेवाओं के साथ-साथ होटल और ट्रैवल बुकिंग सहित दूसरी श्रेणियों में किए गए सभी खर्चों पर रिवॉर्ड्स मिलेंगे। ग्राहक इस कार्ड के लिए एसबीआई कार्ड स्प्रिंट के ज़रिए, या फिर एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर जाकर डिजिटल तरीके से आवेदन कर सकते हैं, साथ ही वे एसबीआई कार्ड के रिटेल कियोस्क पर जाकर ऑफ़लाइन आवेदन का विकल्प भी चुन सकते हैं।
लॉन्च के मौके पर एसबीआई कार्ड की एमडी एवं सीईओ, सलिला पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा , एसबीआई कार्ड में हमने इस बात पर गौर किया है कि, हमारे कार्डधारक यात्रा पर काफ़ी खर्च करते हैं और यह उनके खर्चों का बेहद अहम हिस्सा है। लगातार बढ़ती जानकारी और लोगों के पास खर्च के लिए अतिरिक्त आय की वजह से, भारत में टेक्नोलॉजी को पसंद करने वाले ग्राहक अब पूरी यात्रा का बेहतरीन अनुभव चाहते हैं। ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाले संगठन होने के नाते, हम बदलती ज़रूरतों को अच्छी तरह समझते हैं और इसलिए हमने इंडिगो के साथ मिलकर इंडिगो एसबीआई कार्ड लॉन्च किया है, ताकि हम ऐसी ज़रूरतों को पूरा कर सकें। इंडिगो एसबीआई कार्ड सच में एक दमदार प्रोडक्ट है, जो बेमिसाल फ़ायदे देता है और इस बात का ध्यान रखता है कि आपकी हर यात्रा पहले से ज़्यादा लाभदायक और सुविधाजनक हो। हमें पूरा यकीन है कि यह प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हमारे मजबूत को-ब्रांड कार्ड पोर्टफोलियो का एक अहम हिस्सा बनेगा।
इंडिगो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, पीटर एल्बर्स ने कहा : इंडिगो ब्लूचिप के ज़रिए, हम अपने भरोसेमंद ग्राहकों को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदे देने के लिए हमेशा नए तरीकों की तलाश में रहते हैं। एसबीआई कार्ड के साथ हमारी साझेदारी उस दिशा में एक अहम कदम है। इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को अक्सर यात्रा करने वाले हमारे ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि उन्हें ज़्यादा किफायती अनुभव, सुविधा और फ़ायदे मिल सके, और उनके रोज़मर्रा के खर्च मिलने वाले रिवॉर्ड से यात्रा का अनुभव और भी फायदेमंद हो सके। एसबीआई कार्ड के साथ इस साझेदारी से बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि इसके ज़रिए हम अपने उन ग्राहकों को विशेष सुविधाएँ दे पाएंगे जिन्होंने हम पर लगातार भरोसा जताया है।
इंडिगो एसबीआई कार्ड शानदार वेलकम और माइलस्टोन बेनिफिट्स देकर, ग्राहकों के लिए यात्रा के अनुभव के मायने को बदलने वाला है। ग्राहकों को पहले साल के सालाना शुल्क का भुगतान करने और पहली बार इस कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 5,000 तक इंडिगो ब्लूचिप्स मिलेंगे। ग्राहक बेहद खास माइलस्टोन बेनिफिट्स देने वाले इंडिगो एसबीआई कार्ड पर सालाना ₹2 लाख के खर्च पर 2500 इंडिगो ब्लूचिप्स, और इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट पर सालाना ₹3 लाख के खर्च पर 6000 इंडिगो ब्लूचिप्स प्राप्त कर सकते हैं।
इंडिगो एसबीआई कार्ड लेने और हर साल उसे रिन्यू कराने का शुल्क ₹1,499 है, जिस पर लागू टैक्स अलग से लिया जाएगा, जबकि इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट लेने और रिन्यू कराने का शुल्क ₹4,999 + लागू कर है। ये दोनों कॉन्टैक्टलेस कार्ड हैं, जो मास्टरकार्ड के साथ-साथ रुपे पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म पर भी उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment