हादसा
खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 की मौत,1 गंभीर घायल
अस्थियां विसर्जन करने जाते समय हुआ दर्दनाक हादसा
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बघरा स्थित पानीपत–खटीमा मार्ग पर हरियाणा के फरीदपुर निवासी परिवार की कार खड़े ट्रक से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले फरीदपुर निवासी महेंद्र की मृत्यु हो गई थी। उनका परिवार बुधवार सुबह उनकी अस्थियां विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था। सुबह लगभग 8:30 बजे जैसे ही उनकी कार जयदेव होटल के पास पहुँची, कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई।हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। उसमें सवार 6 लोगों वालों में महेंद्र की पत्नी मोहनी, बेटा पीयूष, बेटी अंजू, भाई राजेंद्र, भतीजा विक्की और चालक शिवा शामिल है ।महेंद्र का छोटा बेटा हार्दिक, जो भी कार में सवार था, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। सीओ फुगाना रूपाली राव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment