HIV/AIDS जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन
मेरठ।उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वावधान में यूथ फेस्टिवल 2025 के अंतर्गत HIV/AIDS जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन कैलाश प्रकाश स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में HIV/AIDS के प्रति जागरूकता फैलाना, इस बीमारी से बचाव को बढ़ावा देना और जन जागरूकता को प्रोत्साहित करना था।
जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा आयोजित इस मैराथन में पुरुष और महिला वर्ग के उत्साही प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग प्रथम स्थान पर हरेन्द्र कुमार दूसरे स्थान पर रोहित तीसरे स्थान पर रितिक रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर स्वाति दूसरे स्थान पर सलोनी तीसरे स्थान पर मनसवी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमडीए वीसी संजय कुमार मीण रहे। इसके अतिरिक्त आरएसओ जितेंद्र यादव, डॉ. विपुल वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी, सचिन कुमार सी.पी.एम. दिशा क्लस्टर मेरठ, कोच गौरव त्यागी और अब्दुल हक आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए और उनके उत्साह की सराहना की।यह आयोजन न केवल युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करने में सफल रहा, बल्कि HIV/AIDS के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।
No comments:
Post a Comment