तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट से कटा नाम
चुनाव आयोग पर उठाया सवालपटना (एजेंसी)।राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को दावा किया है कि उनका नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई मतदाता सूची में नहीं है। पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने यह जानकारी दी है।
तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान गणना फॉर्म भरा था लेकिन इसके बावजूद लिस्ट से उनका नाम गायब है। इसके बाद तेजस्वी ने चुनाव आयोग से सवाल करते हुए पूछा कि मैं अब आगामी चुनाव कैसे लडूंगा। बता दे कि बिहार में इन दिनों तेजी से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने इसके तहत पहली वोटर लिस्ट शुक्रवार को जारी की थी।
तेजस्वी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले, उनसे हमारी मांग है कि टुनाव आयोग से पूरी जानकारी मांगी जाए। ये तानाशाही है लोकतंत्र नहीं है। हम चुनौती देते हैं ज्ञानेश गुप्ता जी अगर आपने ट्रांसपेरेंसी रखी है तो हमारे सवालों का जवाब दीजिए।
No comments:
Post a Comment