चौ.चरण विवि में  एडमिशन की तिथि बढ़ी 

दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी, प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑनलाइन मिलेगा

 मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए तीन बड़ी घोषणाएं की हैं। बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी और एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों की पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) तिथि अब बढ़ा दी गई है। वहीं स्नातक प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची 21 से 23 अगस्त के बीच जारी की जाएगी। इसके साथ ही अब वर्ष 2010 से पास हुए छात्र-छात्राएं अपने प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय परिसर और सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी और एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख 18 अगस्त से बढ़ाकर 25 अगस्त 2025 कर दी गई है। इससे उन छात्रों को राहत मिलेगी जो अब तक पंजीकरण नहीं कर पाए थे।

दूसरी मेरिट सूची का कार्यक्रम

स्नातक पाठ्यक्रमों (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स आदि) में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय ने बताया कि मेरिट सूची 21 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इस दौरान चयनित छात्रों को प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। 5% खेल कोटा और अन्य आरक्षण नियमों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑनलाइन उपलब्ध

विश्वविद्यालय ने वर्ष 2010 से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट (अस्थायी प्रमाणपत्र) ऑनलाइन उपलब्ध कराने की सुविधा भी शुरू की है। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर जाकर स्टूडेंट पोर्टल से आवेदन कर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

बैंक से भी मिल सकेगा प्रमाणपत्र

जिन छात्रों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में परेशानी हो, वे इंडियन बैंक, विश्वविद्यालय कैंपस से निर्धारित फार्म लेकर छात्र सहायता केंद्र पर जमा करके प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि किसी भी छात्र को सर्टिफिकेट डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts