महिला को लेकर दो भाइयों में झगड़ा, छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट 

 बीच बचाव के लिए आई महिला पर किया जानलेवा हमला ,हालत गंभीर

 मेरठ। थाना  रोहटा  क्षेत्र के अमानुल्लाहपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां छोटे भाई ने अपने ही भाई की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी। वजह थी एक महिला, जो तीन बच्चों की मां है।महिला बचाने आई तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है। 

गांव व अमानुल्लाहपुर में रहने वाला भोलू ईंट-भट्ठे पर मुंशी का काम करता था. वहीं उसी भट्ठे पर बिहार की रहने वाली तीन बच्चों की मां प्रीति भी काम करती थी, जो अपने पति से अलग रह रही थी।करीब 10 महीने पहले भोलू और प्रीति ने साथ रहने का फैसला किया और महिला अपने तीनों बच्चों के साथ भोलू के घर रहने लगी। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक महीने पहले प्रीति अचानक भोलू के छोटे भाई दीपू के साथ घर से भाग गई। सोमवार को दोनों वापस लौटे, जिसके बाद घर में तनाव बढ़ गया। भोलू और दीपू के बीच महिला को लेकर लगातार झगड़ा हो रहा था।

शुक्रवार को भी दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर दीपू और छोटे भाई छोटू ने भोलू पर हथौड़े से हमला कर दिया। इस बीच प्रीति बीच-बचाव करने आई तो उस पर भी वार कर दिया गया। हमले में भोलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

एसपी देहात ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हत्यारों की तलाश की जा रही है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि महिला की हालत गंभीर है और डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts