‘मन्नू क्या करेगा’ का टीजर रिलीज
मुंबई। फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ का टीजऱ रिलीज़ हो गया है। फिल्म मन्नू क्या करेगा का निर्देशन संजय त्रिपाठी ने किया है। इस फिल्म को शरद मेहरा ने क्यूरियस आइज़ सिनेमा के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म हिंदी सिनेमा में व्योम और साची बिंद्रा की पहली फिल्म है, जो इंडस्ट्री की सबसे ताज़ा जोड़ी के रूप में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं।
देहरादून की दिलकश लोकेशनों पर फिल्माई गई इस फिल्म के टीजऱ में व्योम और साची की मासूम सी मोहब्बत की झलक मिलती है। फिल्म का संगीत ललित पंडित ने दिया है और इसके कुछ गीत जावेद अख्तर ने लिखे हैं, जो हर फ्रेम की भावना को और भी गहराई देते हैं। फिल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर भी अहम भूमिकाओं में नजऱ आएंगे।
निर्माता शरद मेहरा ने कहा,व्योम और साची हर फ्रेम में जो ताजग़ी लेकर आते हैं, वह दर्शकों को सीधे दिल से जोड़ती है। उनकी केमिस्ट्री कच्ची, सच्ची और ईमानदार है। ठीक वैसी जैसी इस कहानी को ज़रूरत थी। ‘मन्नू क्या करेगा’ कभी सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं रही, यह तो युवावस्था की उलझनों, नाज़ुक पलों और उस चुपचाप हिम्मत की बात करती है जो हर दिल के अंदर होती है। यह टीजऱ सिर्फ एक झलक है मन्नू की दुनिया की असली कहानी तो अभी बाकी है। फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’12 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment