मेरठ में आभूषण लूट का खुलासा
मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, लाखों के जेवर बरामद
मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में 12 अगस्त को हुई 50 लाख रुपये के आभूषणों की लूट का पुलिस ने बुधवार तड़के मुठभेड़ के बाद खुलासा कर दिया। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 304 ग्राम सोने के जेवर, 50 हजार रुपये नकद, दो अवैध तमंचे और घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की हैं।
यह मुठभेड़ गुर्जर चौक, जागृति विहार एक्सटेंशन के पास हुई, जहां नौचंदी पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से बदमाशों को घेर लिया। घेराबंदी होते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।कब्जे से 304 ग्राम सोने के आभूषण (कंगन, झूमर, झुमकियां, हार, मंगलसूत्र, चूड़ियां, चैन, अंगूठी आदि),₹50,000 नकद,2 अवैध तमंचे, कारतूस और खोखे, 2 बाइक (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुए। आरोपी विश्वजीत सिंह (34 वर्ष), पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी देहरादून, उत्तराखंड, मोहम्मद (28 वर्ष), पुत्र फिरोज खान, निवासी पुणे, महाराष्ट्र दुर्गेश कुमार (49 वर्ष), पुत्र दर्शन लाल, निवासी देवबंद, सहारनपुर (गिरफ्तार) के रहने वाले थे।तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी आरोपियों को विधिक कार्यवाही के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment