पंचायत सहायकों ने डिजिटल क्रॉप सर्वे करने से किया इनकार, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
मेरठ। पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दौराला ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर खंड विकास अधिकारी (BDO) को ज्ञापन सौंपा और डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्य कृषि विभाग का है, न कि पंचायती राज विभाग का, और बिना संसाधनों के इसे करना संभव नहीं है।
पंचायत सहायकों सूरज, पंकज, अरुण, मोहित, विशाल, आकाश, पुनीत आदि ने कहा कि खरीफ सीजन 2025 में ई-खसरा पड़ताल के तहत एग्रीटेक डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य किया जाना है, जिसे पहले लेखपालों द्वारा किया जाता था। लेकिन अब यह कार्य प्राइवेट सर्वेयरों के माध्यम से कराया जा रहा है, जिसमें पंचायत सहायकों को भी शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।पंचायत सहायकों के पास स्मार्टफोन या GPS सपोर्टेड मोबाइल डिवाइस नहीं हैं। वे ग्राम सचिवालय के इकलौते कर्मचारी हैं और पहले से अनेक कार्यों का भार उठाते हैं। एग्रीटेक क्रॉप सर्वे पूरी तरह से कृषि विभाग का कार्य है, जो पंचायती राज विभाग की नियमित कार्य सूची में शामिल नहीं है।
सर्वे कार्य के लिए उचित मोबाइल उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। किसी भी विभागीय कार्य का श्रेय पंचायत सहायकों को मिले। मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी की जाए। सर्वे के दौरान दुर्घटना की स्थिति में कर्मचारियों का ₹10 लाख तक का बीमा हो। किसी भी दुर्घटना में मौत होने पर परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए।पंचायत सहायकों ने स्पष्ट किया कि यदि इन मांगों को नहीं माना गया, तो वे डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य नहीं करेंगे।
No comments:
Post a Comment