हाइट गेज से टकराई  पिकअप, तीन श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल

-मेरठ-बडौत मार्ग पर हुआ हादसा, घायलों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे 

-अमरोहा से बाबा बागड़ धाम में जा रहे थे पिकअप से, घायलों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल  

   मेरठ ।  सरधना बिनौली मार्ग पर शुक्रवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ। चालक को नींद की झपकी लगने से महेंद्रा पिकअप हाइट गेज से टकरा गई है। जिसमें अमरोहा जिले से बाबा बागड़ धाम जा रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने राहीगरों की मदद से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। 

पुलिस के मुताबिक अमरोहा के काला कुंआ निवासी दो दर्जन से अधिक लोगों ने राजस्थान के बाबा बागड़ धाम जाने के लिए महेंद्रा पिकअप बुक कराई थी। जिसे डबल डेकर के रूप में बना रखा था।  पिकअप में काला कुआं निवासी 44 वर्षीय राजपाल पुत्र रोशनलाल, 35 वर्षीय रविंद्र पुत्र रणवीर सिंह, 30 वर्षीय रिंकू पुत्र मंगला, केसरा धनौरा निवासी 30 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र रामे,  गजरौला के गांव बनारस निवासी 13 वर्षीय प्रवेश पुत्र रामपाल व बिजनौर के चांदपुर निवासी 32 वर्षीय टिंकू पुत्र धर्मवीर, मोहल्ला मंडी गजरौला निवासी 30 वर्षीय देवराज पुत्र भगत नाथ,  गजरौला निवासी 33 वर्षीय अजय पुत्र विजयपाल आदि महिलाएं व बच्चे सवार थे। गुरुवार रात अमरोहा से महिंद्रा पिकअप में सवार होकर सभी राजस्थान के बाबा बागड़ धाम के लिए निकले थे। बताया गया है कि  शुक्रवार सुबह पांच बजे पिकअप सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ-बड़ौत मार्ग पर हिंडन नदी के निकट पहुंची। तभी हाईट गेज से टकरा गई। जिसमें अमरोहा निवासी राजपाल, रिंकू और प्रेमपाल की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए।  घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112, सरूरपुर, खिवाई और रोहटा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिकअप में बच्चे व महिलाएं भी सवार थी। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा व सीओ सरधना संजय जायसवाल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि चालक को झपकी आने से उसे हाईट गेज दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते हादसा हो गया। उधर, हादसे की जानकारी मिलने पर घायलों के स्वजन भी अमरोह से मेडिकल कालेज पहुंच गए।

सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस 

बताया गया है कि हादसे के बाद मेरठ व बागपत पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही, जिसके कारण घायलों को उपचार  मिलने में भी काफी समय लगा। बाद में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और मेरठ पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी व प्राइवेट वाहनों से इलाज के लिए भेजा। हालांकि अधिकारियों ने सीमा विवाद की बात से इंकार किया है। उधर, सीओ सरधना संजय जायसवाल ने बताया, हादसा सुबह हुआ था। पिकअप चालक इलाके से अनजान था और उसे पुल पर लगे हाइट गेज की जानकारी नहीं थी, जिससे सीधा वाहन टकरा गया। हादसे की जांच की जा रही है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts