हर की पौड़ी पर मिला सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक चिकित्सक का बहता शव

 एक माह पूर्व भी अचानक हुए थे लापता

मेरठ। रुड़की रोड स्थित हरी अपार्टमेंट में रहने वाले सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. आर.के. पांडे का शव शुक्रवार को हरिद्वार की हर की पौड़ी पर बहता हुआ मिला। परिजनों के अनुसार डॉ. पांडे बीते 6 अगस्त को बिना किसी को बताए घर से निकल गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो उनकी बेटी शिवांगी पांडे ने पल्लवपुरम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

शिवांगी पांडे ने बताया कि उनके पिता डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे और नियमित दवा ले रहे थे। मानसिक परेशानी के चलते वह पहले भी अचानक घर छोड़कर चले जाते थे। लगभग एक माह पहले भी वह बिना बताए हरिद्वार चले गए थे और वहां से फोन कर अपने होने की सूचना दी थी।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को हर की पौड़ी चौकी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि गंगा में एक अज्ञात व्यक्ति बह रहा है। वहां नहा रहे लोगों और गोताखोरों की मदद से उन्हें किनारे लाया गया। लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

शव की तलाशी लेने पर जेब से कुछ कागजात बरामद हुए, जिनके आधार पर पहचान डॉ. आर.के. पांडे के रूप में हुई। सूचना मिलते ही उनकी बेटी शिवांगी हरिद्वार पहुंचीं और शव की शिनाख्त की। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद परिजन उसे लेकर मेरठ लौटेंगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts