संस्कृत दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों से गूंजा विद्यालय का प्रांगण

मेरठ।  के एल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों द्वारा संस्कृत दिवस" का आयोजन 'कथासागर' व संस्कृत संस्कृति के नाम से किया। 

 समारोह का आरम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रघुनाथ कन्या महाविद्यालय के संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम लखनपाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर व कोऑर्डिनेटरस द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा संस्कृत भाषा की सेवा और उसके प्रति समर्पित जीवन जीने का सन्देश देने वाले गीतों से किया गया।साथ ही साथ  संस्कार 'प्रणाम' के महत्व को दर्शाती तथा श्रीमद्भागवतपुराण में वर्णित भगवान विष्णु के दसों अवतारों पर आधारित लघु नाटिका को देखकर विद्यालय का प्रांगण करतल ध्वनि से गूंज उठा। नाटक के मध्य प्रस्तुत श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाना और इंद्र का घमंड तोड़ना, नृसिंह अवतार द्वारा हिरण्यकश्यपु का वध करना आदि दृश्यों ने, वर्षा गीत गरज गरज व विष्णु स्तुति पर प्रस्तुत नृत्यों ने सभी को मंत्रमुग्ध व रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा बनाई गई विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित किया तथा उन्हें संस्कृत के नामों से नामांकित भी किया गया।कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ पूनम लखनपाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की व हमारे जीवन में संस्कृत भाषा के महत्व को भी बताया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts