विवि में छात्रों ने किया कुलपति कार्यालय का घेराव 

 मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी 

 बोले- विशेष बैक परीक्षा हो और ग्रेस अंक मिलें

 मेरठ ।चौधरी चरण सिंह विवि  के परिसर में शुक्रवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने यूजी एनईपी, प्रोफेशनल और एलएलबी पाठ्यक्रमों के लिए विशेष बैक परीक्षाओं और यूजी एनईपी के तहत पढ़ने वाले छात्रों के लिए अधिकतम पांच ग्रेस अंकों की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय का घेराव किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने किया। सुबह 11 बजे शुरू हुआ यह प्रदर्शन चार घंटे तक चला, जिसके चलते परिसर में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।छात्रों का कहना है कि उन्होंने अपने सभी सेमेस्टर पूरे कर लिए हैं, लेकिन पिछले किसी सेमेस्टर में बैक होने के कारण उनकी डिग्री अधूरी है। इससे वे उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।विशेष रूप से यूजी एनईपी के तहत पढ़ने वाले छात्रों को एक या दो अंकों से अनुत्तीर्ण होने की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने मांग की कि विश्वविद्यालय विशेष बैक परीक्षाओं का आयोजन करे ताकि वे अपनी डिग्री पूरी कर सकें।इसके साथ ही, सहारनपुर के एमएसयू विश्वविद्यालय की तर्ज पर पांच अंकों का ग्रेस मार्क्स देने की मांग भी उठाई।

कुलपति की अनुपस्थिति में रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक आए सामने

प्रदर्शन के दौरान कुलपति की अनुपस्थिति से छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया। बढ़ते हंगामे को देखते हुए रजिस्ट्रार अनिल कुमार यादव और परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य ने छात्रों से मुलाकात की।अंकित अधाना ने अधिकारियों के सामने दो प्रमुख मांगें रखीं- विशेष बैक परीक्षाओं का आयोजन और यूजी एनईपी छात्रों के लिए ग्रेस अंकों का प्रावधान। उन्होंने कहा कि जब अन्य विश्वविद्यालय अपने छात्रों के लिए ऐसे कदम उठा रहे हैं, तो सीसीएसयू को भी इस दिशा में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

छात्रों की चेतावनी सप्ताह भर में मांगें पूरी न हुईं तो होगा बड़ा आंदोलन

छात्र नेता अंकित अधाना ने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो विश्वविद्यालय में और बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने भूख हड़ताल की भी धमकी दी।छात्रों का कहना है कि उनकी मांगें जायज हैं और विश्वविद्यालय को छात्र हित में तुरंत फैसला लेना चाहिए। प्रदर्शन में विनीत चपराना, संजीव चौहान, अंशुल गुर्जर, दिवाकर सैनी, रोहित गुर्जर और आशु गोस्वामी जैसे छात्र नेताओं के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

विश्वविद्यालय का आश्वासन परीक्षा समिति में रखा जाएगा प्रस्ताव​​​​​​​

छात्रों के भारी विरोध को देखते हुए रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को परीक्षा समिति के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि विश्वविद्यालय उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर है। हालांकि, छात्रों का कहना है कि वे आश्वासनों से संतुष्ट नहीं हैं और ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

ग्रेस अंक और बैक परीक्षा से मिलेगा राहत

छात्रों का कहना है कि ग्रेस अंकों का प्रावधान और विशेष बैक परीक्षाएं उनके लिए संजीवनी साबित हो सकती हैं। खासकर उन छात्रों के लिए जो मामूली अंकों से अनुत्तीर्ण हो रहे हैं। एमएसयू सहारनपुर जैसे विश्वविद्यालयों में ग्रेस अंकों की व्यवस्था होने से छात्रों को राहत मिल रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts