सावन के अन्तिम सोमवार से पूर्व विशाल भण्डारा, हवन एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
- देवो के देव भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना के पावन पर्व पर श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में अखण्ड भण्डारा, हवन एवं विशेष पूजा का आयोजन
- देवो के देव महादेव की पूजा अर्चना करने से सर्वजगत का कल्याण होता है एवं समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है- हरि सिंह ढिल्लो
मेरठ।शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग/बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में पवित्र सावन माह के अन्तिम सोमवार के पुनीत पर्व पर यज्ञ, हवन एवं विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने महादेव की महिमा का गुणगान करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए जीवन में उनकी पूजा के महत्व को सबसे ऊपर बताते हुए उनके दिखाये गये ज्ञान, श्रद्धा एवं भक्ति के मार्ग पर चलने की शपथ ली। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या के साथ-2 भण्डारे का भी आयोजन किया। जिसमें हजारो श्रद्धालुओ एवं शिव भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर आयोजित हवन, पूजा एवं भण्डारे का शुभारम्भ संस्थापक अध्यश सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव प्रो. पीयूष पाण्डेय, आचार्य रामनिवास शास्त्री आदि ने महादेव शिव की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके एवं फीटा काटकर किया।
श्रावण मास में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि निसन्देह रूप से महादेव का स्थान सभी देवो में सबसे ऊपर आता है। श्री शिव जी की भक्ति का मतलब यह है कि जो ज्ञान, ध्यान, बल, बुद्धि, शिक्षा, संस्कार एवं पुरूषार्थ में ’’श्रेष्ठ’’ फलदाता हो।
प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि हमारे जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के लिए शिव जी की अराधना सबसे बड़ा महापर्व है। एक शिव ही है जो हमे अज्ञानता के अधंकार, भय, क्रोध, भ्रम/सन्देह, मोह, लोभ के बन्धन से मुक्त कराकर ज्ञान, बल एवं बुद्धि के प्रकाश से आलौकित करते है।
इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यश शुभम चौधरी, डॉ. राजेश सिंह डॉ. ओमप्रकाश गोसाई, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डॉ. अनिल जायसवाल, अरूण गोस्वामी, डॉ. मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, डॉ. अश्विन सक्सेना, लीगल डारेक्टर देवप्रताप, डॉ. सुमन कुमारी, अनुषा कर्णवाल, डॉ. शिल्पा रैना एवं एस.एस. बघेल, समाजसेवी तेजवीर सिंह अलूना, रीना जोशी, प्रीतपाल, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment