नेशनल स्पोर्ट्स डे

 आईआईएमटी विवि में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

- बास्केटबॉल बालक वर्ग में स्टार हुप्स बनी विजेता, सेंट जॉन्स उपविजेता

- बास्केटबॉल बालिका वर्ग में दर्शन एकेडमी बनी विजेता, नाइट हंटर्स उपविजेता

मेरठ। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बास्केटबॉल टूर्नामेंट में बालक-बालिकाओं की 15 टीमों ने भाग लिया। बास्केटबॉल बालक वर्क में टीम स्टार हुप्स विजेता और टीम सेंट जॉन्स उपविजेता बनी। बास्केटबॉल बालिका वर्ग में टीम दर्शन एकेडमी विजेता और  टीम नाइट हंटर्स उपविजेता बनी। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौशल और तनिष्का तथा बेस्ट शूटर में अरनव और खुशी रहे। वहीं खेलों के प्रति छात्रों को प्रेरित करने के लिए साइकलिंग, रस्साकशी आदि खेलों का भी आयोजन किया गया।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने खिलाड़ियों से विश्वप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के संघर्ष और उपलब्ध्यिों से प्रेरणा लेने और खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल, कुलाधिपति डॉ0 दीपा शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 

विजेताओं को ट्रॉफी और पदक वितरित किए गए। आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग के डीन डॉ0 वी.एस.पटियाल, डीन एक्टिविटी डॉ0 लखविंदर सिंह, अजय जी, डॉ दिवेश चौधरी, प्रणव दिनकर, डॉ संगीता, डॉ विजय, प्रगति राठी, पूजा रानी, इशू यादव, रोहित, शुभम, सपना, बास्केटबॉल कोच शशांक कुशवाहा और शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी संकाय सदस्यों/कर्मियों का सहयोग रहा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts