भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद हुए क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि
भामौरी गांव में हुई श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
मेरठ। मेरठ के ग्राम भामौरी में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद हुए क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
भारत छोड़ो आंदोलन के समय ब्रिटिश सरकार ने भामौरी में क्रांतिकारियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। इस घटना में बोबल सिंह, लटूर सिंह, प्रहलाद सिंह, बनी सिंह और रामस्वरूप शर्मा सहित कई क्रांतिकारी शहीद हो गए थे। कई ग्रामीण घायल भी हुए थे।श्रद्धांजलि सभा में विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी, जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा और महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।कार्यक्रम में जिला महामंत्री अंकुर मुखिया, जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी संजीव राणा, जिला आईटी संयोजक विनय शर्मा और युवा महामंत्री राहुल चौहान भी मौजूद थे। इसके अलावा धर्मेंद्र सोम, ग्राम प्रधान दिनेश सिंह, पूर्व प्रधान सोनू सिंह, भूषण शर्मा, पूर्व चेयरमैन इंद्रजीत, विनोद सोम, शंकर सोम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment