हाउस टैक्स के विरोध में फिर उबले कांग्रेसी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

 मेरठ। हाउस टैक्स में भारी वृद्धि, बरसात में खराब हुई स्ट्रीट लाइटें, जर्जर सड़कें व आम जन से जुड़े कई अन्य मुद्दों को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सरधना के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा सरधना तहसील में पटवारियों की कमी को लेकर भी कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई। ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में पार्टी  कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सरधना को ज्ञापन भी सौंपा। 

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि  गृह कर में वृद्धि से आम जनता पर बोझ बढ़ा है। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की मांग थी कि बढ़ा हुआ गृह कर तुरंत वापस लिया जाए। इसके अलावा खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदलने और टूटी सड़कों को दुरुस्त करने की भी मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि सरधना में 117 गांव होने के बावजूद 17 पटवारी ही काम कर रहे जिस कारण जनता को भरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में मीडिया प्रभारी सैय्यद आमिर रज़ा, शबी खान, सैय्यद रेहानुद्दीन, योगी जाटव, राकेश कुशवाह, सपना सोम, सुनीता मंडल, एड. जितेंद्र पांचाल, अमित शर्मा, सत्तार चौहान, एड. मोंटू खान, अरुण कौशिक, फैसल मंसूरी, पीटर हैरिसन, अवनीश पंवार, रमणकांत शर्मा, अज़हर खान, मुरसलीन चौहान, सत्य प्रकाश शर्मा, एड. शबाना मलिक, नितिन फोगाट, विनोद कटारिया, शम्मी चौहान, इसरार अहमद, अरशद खान, राजा ठाकुर, शाहिद कुरैशी, इज़हार खान, अरविंद तालियान, अबरार अली, बबलू सैफी, सलीम मिस्त्री, धर्मपाल हुड्डा, शाहनवाज खान और अनीस खान मुख्य रूप से मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts