दिल्ली पहुंचे एमआईएम पार्षद, असदुद्दीन ओवैसी से की मुलाकात
पंचायत चुनावों से लेकर मिशन 2027 पर हुई चर्चा
मेरठ। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दिल्ली जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से मिला। इस दौरान पंचायत चुनावों से लेकर मिशन 2027 पर चर्चा हुई। असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मिले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी और मीडिया प्रभारी फजल करीम ने किया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के दौरान जहां असदुद्दीन ओवैसी ने मेरठ यूनिट के कार्यों की सराहना की वहीं आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात की सबसे खास बात राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा मिशन 2027 के लिए शहर सीट को लेकर चर्चा रही। बता दें कि स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान मेरठ में महापौर पद के लिए पार्टी के प्रत्याशी रहे अनस कुरैशी ने अचंभित कर देने वाला प्रदर्शन किया था। हालांकि बाद में उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया और चंद्रशेखर की पार्टी ज्वाइन कर ली। उधर पार्टी हाईकमान चाहता है कि मिशन 2027 के लिए मेरठ शहर सीट पर अभी से कसरत शुरू कर दी जाए। इसी को मद्देनजर रखते हुए एमआईएम पार्षद दल और पार्टी अध्यक्ष के बीच शहर सीट को लेकर विशेष चर्चा हुई।
No comments:
Post a Comment