किसान वैज्ञानिकों की सलाह से अधिक उत्पादन  वाली तकनीक को अपनाकर करे खेती- रामनाथ  ठाकुर 

कृषि विवि पीएम किसान उत्सव को किसानों ने देखा सजीव प्रसारण 

 मेरठ। शनिवार को  सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में  पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन नैदानिक सभागार, पशुचिकित्सा महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त किसानों के लिए जारी की गई।



कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था विश्वविद्यालय स्तर पर की गई, जिसमें मुख्य  अतिथि  रामनाथ ठाकुर, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री,भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि, अरूण गोविल सांसद रहे। कार्यक्रम में कुलपति डा. के.के. सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विवि द्वारा किए जा रहे कार्यो  के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि यह विश्वविद्यालय पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कृषकों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस अवसर पर मेरठ के सांसद अरूण गोविल ने किसानों की आय को बढाने में वैज्ञानिकों के योगदान को सराहते हुए और अधिक प्रयास करने का आहवान किया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि  रामनाथ ठाकुर, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार ने सम्बोधन में कहा कि किसान वैज्ञानिकों की सलाह से अधिक उत्पादन देने वाली तकनीकों को अपनाकर खेती करे जिससे आय में वृद्धि हो सके तथा प्रधानमंत्री के कृषकों की आय दोगुनी करने के संकल्प को पूरा किया जा सकें।साथ ही उन्होंने मृदा एवं पर्यावरण स्वास्थ को दृष्टिगत रखते हुए प्राकृतिक खेती करने का आहवान किया।  केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री ने पोस्ट हार्वेस्ट तकनीकी महाविद्यालय में मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट का भ्रमण किया। पीएम किसान उत्सव में लगाई प्रदर्शनी में 34 कृषक उत्पादक संगठनों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में कार्यक्षेत्र जनपदों से लगभग 400 से अधिक कृषकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर  विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डा. रामजी सिंह, समस्त निदेशकगण, अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष,शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts