मां बगलामुखी धाम यज्ञशाला मंदिर में हुआ हवन व विशाल भंडारे का आयोजन
मेरठ।सावन के समापन से पूर्व शहर के प्रमुख मंदिर मां बगलामुखी धाम यज्ञशाला श्री दक्षिणेश्वरी काली पीठ प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव शिव मंदिर कैलाश प्रकाश स्टेडियम चौराहा साकेत मेरठ मंदिर में बुधवार को सावन मास, शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को आचार्य प्रदीप गोस्वामी, उदित चौधरी श्रीमती शिवानी चौधरी, माता मंजीत चौधरी, आशा गोस्वामी, सिमरन, अर्जुन सिंह वाधवा, तेजस्विनी वाधवा, अभिमन्यु बाधवा, कामेश शर्मा, हिमांशु वर्मा, विपुल सिंघल, नरेश कुमार. मुकुल, शिव, आदि की मौजूदगी मे हवन पूजन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भंडारे में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि भगवान शिव की पूजा के लिए पूरा सावन का महीना पूजा, तप एवं मंत्र जाप आदि के लिए बेहद शुभ माना गया है लेकिन यदि आप इसमें पड़ने वाले सोमवार या फिर प्रदोष व्रत के दिन उनके लिए विशेष साधना या व्रत करते हैं तो आपको शीघ्र ही उनकी कृपा प्राप्त होती है। सनातन परंपरा में पवित्र सावन के प्रदोष व्रत को भगवान शिव की कृपा बरसाने वाला माना गया है।
बुधवार को सावन मास, शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को बुध प्रदोष किया जा रहा है। इस दिन देवों के देव महादेव और मां पार्वती की पूजा करने का विधान है और विशेष चीजों का दान भी किया जाता है। इससे धन लाभ के योग बनते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रदोष के दिन महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने से साधक को सभी डर से छुटकारा मिलता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। आज मंदिर मे हवन यज्ञ विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ, जिसमें विशेष रूप से भगवान शिव और माता बगलामुखी का आह्वान कर विश्व शांति, सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की गई। यज्ञशाला का वातावरण पूरे दिन मंत्रोच्चारण, शंखनाद और भक्ति भाव से गुंजायमान रहा। हवन उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद ग्रहण कर सभी ने पुण्य अर्जित किया।
No comments:
Post a Comment