ड्राइवर ने की बिल्डिंग ठेकेदार की हत्या, मुठभेड़ में दो आरोपी अरेस्ट

लूट के इरादे से रची गयी हत्या की साजिश 

मेरठ। मंगलवार रात मेरठ में मुजफ्फरनगर के कारोबारी गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या कारोबारी के ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की। इसके बाद दोनों आरोपियों ने कारोबारी के पास मौजूद साढ़े सात लाख रुपए, 3 सोने की अंगूठियां और कीमती सामान लूट लिया।पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर मृतक के ड्राइवर उसके साथी को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया है। दोनों आरोपियों पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि उसने ही पूरी हत्या की साजिश रची थी। पूरी घटना मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी के पास हुई।

 बता दें मुजफ्फरनगर निवासी अंशुल कंस्ट्रक्शन ठेकेदार था। जो मुजफ्फरनगर से लेकर एनसीआर, दिल्ली तक काम करता था । अंशुल हर दूसरे दिन अपने काम के सिलसिले में मुजफ्फरनगर से मेरठ कभी दिल्ली आता-जाता था। छह महीने पहले ही अंशुल ने आरोपी सावन को ड्राइवर की जॉब पर रखा था। सावन ही अंशुल की गाड़ी लेकर उसे साइट्स पर ले जाता था।मंगलवार शाम को अंशुल अपने ड्राइवर सावन कुमार के साथ बलेनो कार से दिल्ली जा रहे थे। मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गंगनहर के पास पहुंचकर रात में लगभग 10 बजे सावन ने पुलिस को फोन किया कि किसी ने अंशुल की गला रेतकर हत्या कर दी है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने चालक सावन को ही हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, जिसमें सावन बहाने बनाकर झूठी कहानी बनाता रहा। बाद में उसने सच कुबूला।

सावन ने कहा था आज काम खत्म करना है

सावन ने बताया कि जब अंशुल की बलेनो कार गंगनहर पटरी के पास पहुंची तो सनोज ने वहां आकर कार के आगे बाइक लगा दी। बाइक लगाकर उसने हाथ देकर कार को रुकवाया कहा कि उसे इमरजेंसी है। अपने दोस्त की मदद करनी है इसलिए उसे लिफ्ट दे दो। सनोज को देखकर सावन ने कार रोक दी। इसके बाद अंशुल ने सनोज को कार में लिफ्ट दे दी।

सनोज ने पकड़ा और सावन ने गला रेता

सावन कार चला रहा था। उसके बगल में अंशुल बैठा था। पीछे की सीट पर जाकर सनोज बैठ गया। सनोज ने गाड़ी में बैठते ही अंशुल को पीछे से तेजी से कसकर पकड़ लिया। तभी ड्राइवर सावन ने चाकू से मालिक अंशुल की गर्दन रेत दी। इसके बाद सावन ने अपने दोस्त सनोज से अपने ऊपर हमला करवाया। चाकू से अपने शरीर पर पांच से सात जगह कट लगवाए। ताकि दोनों मिलकर पुलिस को बहका सकें। बता सकें कि बदमाशों ने आकर लूट लिया और सावन पर भी हमला किया है। वो किसी तरह बचकर निकला है।

हत्या के बाद बताई लूट की फर्जी सूचना

प्लानिंग के तहत अंशुल की हत्या के बाद दोनो ने मिलकर उसकी ज्वैलरी, गले की चैन और साढ़े सात लाख रुपए लूट लिए। लूट के रुपए और ज्वैलरी छिपाकर सनोज वहां से बाइक पर वापस मुजफ्फरनगर घर लौट गया। सावन ने मौका ए वारदात से पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। पुलिस को बताया कि उनके साथ बदमाशों ने लूट कर ली है। उसके मालिक की गला रेतकर हत्या कर दी है।

आरोपी सावन इंजीनियरिंग स्टूडेंट

आरोपी सावन इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है। वो आइटीआइ से मैकेनिक का कोर्स कर चुका है। हाल ही में उसने पॉलिटेक्निक में एडमिशन लिया है। सावन के परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नही है। सावन के गांव में ही उसका दोस्त सनोज उर्फ काला रहता है। दोनों गहरे साथी है। सावन ने बताया कि उसे सेठ के यहां ड्राइवर की नौकरी मिल गई है।

छह महीने पहले ही सावन को मिली थी नौकरी

आरोपी सावन ने दोस्त को बताया कि उसका मालिक अंशुल रोजाना लाखों रुपया लेकर आता, जाता है। वो ही उसको गाड़ी से लेकर आता जाता है। यहीं से सनोज के मन में लालच आ गया। दोस्त सनोज ने सावन से कहा अगर इतना रुपया हमें मिल जाए तो हमारे दिन ही बदल जाएं। दोनों ने तय किया कि क्यों न हम अंशुल की हत्या कर दें। इसके पास जो पैसा होगा वो लूट लेंगे।

मालिक से रकम लूटकर ऐश करना चाहते थे

इसके बाद दोनों ने तय किया कि अंशुल की हत्या करके पैसा लूटेंगे और अपने दिन सुधारेंगे। दोनों पिछले 2 महीने से अंशुल की हत्या की योजना बना रहे थे लेकिन प्लान सक्सेस नहीं हो रहा था। मंगलवार को अंशुल मुजफ्फरनगर से दिल्ली के लिए निकला था। गाड़ी सावन ही चला रहा था।जब सावन गाड़ी लेकर निकला तो उसने सनोज को बताया कि आज मालिक मोटी रकम लेकर निकला है। आज हमने काम कर दिया तो बड़ी सफलता मिलेगी। इसके बाद सनोज मुजफ्फरनगर से कार का पीछा करते हुए बाइक पर चला।

24 घंटे के अंदर आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़

पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी सावन और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बुधवार दिन में लगभग दो बजे पुलिस उनको घटना स्थल पर ले कर जा रही थी। तभी आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।

 बोले अधिकारी 

एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वाट टीम और सरधना थाना पुलिस की टीमें मिलकर हत्याकांड के खुलासे में लगी थी। टीमों ने वारदात के 24 घंटे बाद ही खुलासा कर दिया है।दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किया है। इनके पास से लूट का शत प्रतिशत माल (लाल रंग का बैग, ₹7.50 लाख नकद, 03 सोने की अंगूठियां एवं 01 सोने की चेन, One Plus मोबाइल फोन (मृतक का),पेन कार्ड) बरामद किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts