डॉक्टर विजय राठी एवं डॉक्टर सचिन शर्मा संयुक्त रूप से मूटा के बने अध्यक्ष
महामंत्री पर डॉ राहुल उज्ज्वल बने बिना किसी व्यवधान के हुआ चुनाव संपन्न
मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन का चुनाव हुआ मेरठ कॉलेज में संपन्न
मेरठ। बृहस्पतिवार को मूटा के हुए चुनाव में डा़. विजय राठी व डा. सचन शर्मा को बराबर वोट पड़ने पर संयुक्त विजेता घाेषित किया गया। जबकि महामंत्री पर डा. राहुल उज्जवल विजयी हुए। जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई दी गयी।
बृहस्पतिवार के दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेरठ कॉलेज के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित टीचर्स एसोसिएशन का चुनाव सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक संपन्न हुआ जिसमें मतदान सुबह 9:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक किया गया। इसमें लगभग 1100 प्रोफेसर ने भाग लिया जिन में से लगभग 900 से भी ज्यादा वोट पड़े। सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक इस मतदान में भाग लिया।मेरठ कॉलेज में हुए इस चुनाव कार्यक्रम में पूर्ण निष्ठा के साथ एवं पारदर्शिता के साथ मतदान किया गया। अभी तक आए रुझानों के अनुसार मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रक्षपाल सिंह ने बताया की अध्यक्ष पद पर डॉक्टर विजय राठी एवं डॉक्टर सचिन शर्मा को बराबर बराबर 240 मत मिले। अतः दोनों उम्मीदवारों की लिखित सहमति देने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया।
इसके बाद दूसरे महत्वपूर्ण पद महामंत्री पर डॉ राहुल उज्ज्वल ने बहुमत से जीत हासिल की। उन्हें 494 एवं द्वितीय स्थान पर रहे प्रत्याशी डॉक्टर कौशल कुमार को लगभग 271 मत मिले। बाकी पदों पर वोटो की गिनती देर रात तक जारी रही। चुनाव के संबंध में प्राचार्य परिषद, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने जीते हुए सभी उम्मीदवारों को बधाई संदेश दिया और अपेक्षा की की अपने पद के अनुसार गरिमा एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे। समस्त जनपदों के विभिन्न प्राचार्य एवं शिक्षकों ने मेरठ कॉलेज में हुए इस चुनाव की व्यवस्था के बारे में एक मत से बधाई दी और सफल चुनाव के लिए मेरठ कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह एवं मेरठ कॉलेज के प्रबंध समिति को हार्दिक बधाई दी।
No comments:
Post a Comment