जब तक चौकी की दरवाजा नहीं खुला पुलिस की अटकी रही सांसे 

चौकी में घुसा युवक, बुलेट प्रूफ जैकेट पहन पुलिस ने तोड़ा दरवाजा

मेरठ।  थाना दौराना के अंतर्गत आने वाली दादरी चौकी पर उस समय हड़कंप मच गया। जब गश्त से लौटी पुलिस को चौकी का दरवाजा बंद मिला। काफी प्रयास के बाद जब चौकी की अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस  को चौकी के अंदर की बडे अपराधी की आंशका से हड़कंप मच गया। आनन फानन में आसपास के थानों की फोर्स काे बुलाया गया। मौजूद फोर्स तुरंत दादरी चौकी पहुंच शील्ड लगाकर पुलिस ने दरवाजा गया। बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर और तोड़ा। पुलिस को चौकी प्रभारी की कुर्सी पर युवक बैठा मिला, जिसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ और जांच के बाद अलसुबह करीब 4 बजे युवक को परिजनों के सुपुर्द किया गया। तब जाकर पुलिस की जान में जान आयी। 

 दरअसल दादरी चौकी की पुलिस टीम रात के 12 बजे गश्त पर थी। चौकी की निगरानी के लिए होमगार्ड को जिम्मेदारी दी गयी थी। रात को एक बजे जब चौकी की पुलिस गश्त से वापस लौटी तो चौकी का दरवाजा बंद था। दोनो गेट को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजे अंदर से नहीं खुले। डयूटी पर तैनात होमगार्ड काे फोन मिलाया गया तो पता चल वह पास में चाय की दुकान पर चाय पी रहा है। कुछ देर में होमगार्ड भी पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर एक युवक छिपा बैठा था। जिस तरह पुलिस बाहर व्यवहार कर रही थी, उसी तरह अंदर मौजूद युवक भी खुद को छिपा रहा था। ऐसे में पुलिस को लगा कि कोई अपराधी चौकी में घुसआया है। चौकी में हथियार रखे थे, इसलिए स्थिति और गंभीर हो गई। पुलिस अफसरों को सूचना दी गई। कुछ ही देर में आसपास की चौकी और दौराला थाने से पुलिस टीम दादरी चौकी पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद भी गेट नहीं खुला तो पुलिस ने शील्ड लगाई, बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर घेरा बनाया और चौकी का एक गेट तोड़ डाला। अंदर र चौकी चौकी प्रभारी की कुर्सी राम से बैठा मिला, जिसे पर युवक आराम र पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान या हथियार नहीं मिला। युवक ने पुलिस को देखते ही सबसे पहले पानी मांगा। पूछताछ में अपना नाम बताया और कहा कि वह रास्ता भटक गया था। युवक को दौराला थाने लाया गया और पूछताछ की गई। युवक ने बताया कि वह भमौरी गांव का है। पुलिस ने गांव में पता कराया, जिसके बाद परिजनों का पता मिल मिल गया। परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts