शर्मशार ....

दूध मे नशीला पदार्थ मिलाकर मामी उसकी बेटी से भांजों ने किया गैंगरेप 

वीडियों बना कर रहे अब ब्लैकमेल , मुकदमा दर्ज 

 मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को ताक पर रखते हुए तीन युवकों ने अपनी मामी व उसकी बेटी के साथ सामूहिक गैंग का मामला सामने आया है। तीनों युवक अब मामी व उसकी बेटी का वीडियाे का डर दिखाकर ब्लैकमेल कर रहे है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। 

मामले का पता उस समय चला जब मोदीनगर निवासी महिला परतापुर थाने में पहुंची। उसने तहरीर देते हुए बताया कि  परतापुर के एक गांव निवासी से दस साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। कोराेना के चलते पति की मौत हो गयी थी। बेटी को लेकर वह मायका मोदीनगर चली गयी। उसने बताया उसके पति के तीन भांजे उसके घर पर पहुंची। तीनों ने मदद का आश्वासन देकर अपने लेकर आ गये। महिला ने आरोप लगाया बड़ा भांजा शराब पीकर घर पर आया। उसने खाने में नशे की दवा मिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया। उसने बताया वीडियो वायरल की धमकी देते हुए बडा भांजा दुष्कर्म करने लगा। एक दिन दोनो अन्य भांजों ने उन्हें देख लिया। तीनो भाई उसके साथ दुष्कर्म करने लगे। उसने बताया तीनों उसकी बेटी के साथ भी दुष्कर्म किया। 

 परतापुर इंस्पेक्टर सतवीर अत्री ने बताया दोनो महिलाओ को मेडिकल परीक्षण भेजने के बाद जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts