अतिक्रमण करने वाले दुकानदार की दुकान पर फेंका कूडा

 सफाई कर्मचारी के खिलाफ सदर थाने में तहरीर देने से भड़के सफाई कर्मी 

 मेरठ । दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार द्वारा सफाई कर्मी पर अवैध  वसूली से भड़के सफाई कर्मचारियों ने रविवार की सुबह शिकायत करने वाले दुकानदार की दुकान के बाहर कूढा डालते हुए हंगामा आरंभ कर दिया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने दुकानदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला गरमाता देख सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन सफाई कर्मचारी दुकानदार को बुलाने की मांग पर अढे रहे। तभी दुकानदार ने मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों से माफी मांगी तब जाकर मामला शांत  हुआ। 

 दरअसल सदर गुड मंडी में महेन्द्र की गुड की दुकान है। आरोप है उसने दुकान के बाहर तख्त लगाकर अतिक्रमण कर रखा  है। जब भी सफाई कर्मचारी सफाई करने  लिए आते है तो दुकानदार सफाई कराने से मना कर देता है। इसके कारण दुकान के बाहर बनी नाली में कुडा अटने से पानी बाहर  निकल जाता है। जिसके कारण लोगों काे आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।चार  दिन पूर्व महेन्द्र सफाई कर्मचारियों के खिलाफ सदर थाने में तहरीर दी थी इस बात का रविवार को जब सफाई कर्मचारियों को पता चला तो उनका गुस्सा सातवे आसमान पर जा पहुंचा। सफाई कर्मचारी एकत्र होकर ठेलों में कूडा भर कर महेन्द्र की दुकान पर पहुंचे । ठेले में लाए कूडे को महेन्द्र की दुकान के बाहर लगे शटर पर डाल दिया ।यह देख वहां मौजूद व्यापारी सकते में आ गये। कुछ दुकानदारों ने ऐसा करने के लिए मना किया तो सफाई कर्मचारियों ने हंगामा आरंभ कर दिया। उनका कहना था दुकानदार ने अपनी  दुकान के आगे अतिक्रमण किया हुआ है। अतिक्रमण हटाने को सफाई कर्मचारी कहते है दुकानदार अतिक्रमण को नहीं हटाता है।ऊपर उनकी शिकायत थाने में की है। हंगामे की सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने सफाई कर्मचारियों ने कूडा डालने के लिए मना किया लेकिन सफाई पुलिस के सामने कूडा डालने लगे।इसी बीच सफाई ठेकेदार का सुपरवाईजर राहुल मौके पर पहुंचा।उन्होंने सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान दुकान पर कुडा डालने की  सूचना पर दुुकानदार मौके पर पहुंचा। उसने सफाई कर्मियों माफी मांगी। तब जाकर मामला शांत हुआ। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts