जेल में हुई दुश्मनी का बदला लेने को अंकित की हत्या की थी 

-पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए अंकित के दो दोस्तों को किया गिरफ्तार 

-मुख्य आरोपी अनुराग छिलौरा अन्य साथियों के साथ फरार, गिरफ्तारी को दबिश  

मेरठ।  पुलिस ने दिव्यांग हिस्ट्रीशीटर अंकित हत्याकांड का राजफाश किया है। हत्या जेल में हुई दुश्मनी का बदलना लेने के लिए की गई  थी। हत्या को हादसा दिखाने के लिए आरोपी ने अंकित के शव को पौड़ी मार्ग पर फेंक दिया था।  इस मामले में पुलिस ने अंकित को दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश में पुलिस  दबिश दे रही है।

 गंगानगर थाना क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम निवासी दिव्यांग हिस्ट्रीशीटर अंकित  ई-रिक्शा चलाता था। वह रजपुरा गांव निवासी रोहन जाट के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए परतापुर निवासी दोस्त शिवम  पंडित के साथ रोहन की पार्टी में गया था रात भर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी गंगानगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह मवाना थाना पुलिस को अंकित का शव मवाना-पौड़ी मार्ग स्थित निहोला गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था। परिजनों ने दोस्तों पर अगवा  कर हत्या करने के आरोप लगाया था। अंकित के भाई अंकुर ने मवाना थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी देहात डा. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, अंकित हत्याकांड के राजफाश का टास्क मवाना थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र को दिया था। उन्होंने बताया, जांच के बाद मवाना थाना प्रभारी ने  शनिवार रात संदेह के आधार पर शिवम पंडित निवासी सैनी गांव थाना इंचौली हाल पता निवासी इंद्रापुरम, थाना परतापुर व सूरज निवासी  विजयवाड़ा थाना बड़ौत जिला बागपत को चेकिंग के दौरान फलावदा अंडर पास से गिरफ्तार किया। दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया, वह अंकित को लेकर रोहन जाट के जन्मदिन की पार्टी में गए थे। वहां पहले से  अनुराग छिलौरा मौजूद था। अंकित की अनुराग छिलौरा से जेल  के दौरान दुश्मनी हो गई थी, जिसने अंकित को देखते ही गाली गलौज शुरू कर दी और अनुराग ने साथियों के साथ मिलकर अंकित पर बेस बॉल के बल्ले से हमला कर दिया था।  अंकित  को मरा समझ कर वह गाड़ी में डालकर निलोहा कट के पास फेंक कर भाग गए। मवाना थाना प्रभारी ने बताया, घटना में शामिल शिवम पंडित व सूरज गुर्जर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी और उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की एक टीम दबिश दे रही है, जल्द बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर  लिया जाएगा।  शिवम पंडित पर सात व सूरज पर एक मुकदमा दर्ज है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts