बिजली बंबा चौडीकरण का कार्य आरंभ 

 बिजली विभाग ने नये खंबे लगाने आरंभ किए 

14 मीटर चौड़ा होगा बिजली बंबा बाईपास ,अब रजबहे के ऊपर बनेगी सड़क

मेरठ। बिजली बंबा बाइपास पर आए दिन लगने वाले जाम से अब लोगों ने आने वाले दिन में राहत मिलने के आसार नजर आने लगे है। किसानों द्वारा जमीन देने से इंकार करने के बाद अब सिचाई विभाग के बने रजवाहे को पाट कर सड़क का चौडीकरण किया जाएगा । इस तरह कुल मिलाकर अब इस मार्ग की चौडाई 14 मीटर हो जाएगी। जिसके कारण इस मार्ग पर यातायात सुगम हो जाएगा। इसकी शुरूआत रजवाहे से दूसरी ओर बिजली विभाग की ओर से नये बिजली के खंबे लगाने का कार्य आरंभ हो गया। पुराने खंबे को हटाकर सड़क चौडीकरण किया जाएगा। 

 बता दें साढे सात किलोमीटर बिजली बंबा बाइपास की बात करे  रैपिड के काम से पहले जहां यहां से रोजाना दिनभर में 35 से 40 हजार वाहन गुजरते थे, तो वहीं अब यह मीटर आंकड़ा 90 हजार तक पहुंच गया है। हापुड़ रोड व दिल्ली रोड को जोड़ने वाले इस मार्ग की लंबाई साढ़े सात किमी है। वाहनों के भारी दबाव के कारण इसे चौड़ा किया जाना बेहद जरूरी हो गया है।जुर्रानपुर फाटक बंद होने के कारण आए दिन वाहनों की लंबी -लंबी कतारे लग जाती है। मेडा के  नियोजन विभाग की ओर से 500 से ज्यादा किसानों को नोटिस भेजकर बंबे के दूसरी ओर की जमीन लेकर मार्ग चौड़ा करने की योजना थी। किसानों के इन्कार करने पर नया प्रस्ताव तैयार किया गया । जिसके बाद मेडा की ओर से नया प्लान बनाया गया। बिजली बंबा बाइपास पर सिचांई विभाग का रजवाहा है। पहले तो सिंचाई विभाग ने इसे देने से इंकार कर दिया था। बाद में सिंचाई विभाग तैयार हो गया। योजना के अनुसार रजवाहे को पाट कर इस पर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस तरह इसकी चौडाई 14 मीटर हो जाएगी। 

 12 साल पहले भी बना था प्रस्ताव

बिजली बंबा बाईपास को चौड़ा करने के लिए रजबहे को पाटने और फिर ह्यूज पाइप डालने को लेकर 2012-13 में प्रस्ताव बना था लेकिन परवान नहीं चढ़ सका। सिंचाई विभाग दावा करता है कि बंबे से खेतों में सिंचाई होती है। वहीं रजबहे पर स्वामित्व भी विभाग नहीं छोड़ना चाहता। अब प्राधिकरण अफसर शासन स्तर पर पैरवी करके इस प्रस्ताव को मंजूर कराने में जुट गए हैं।

बंबे के ऊपर सड़क बनाकर होगा चौड़ा

किसानों से वार्ता कर रोड वाइडनिंग की जमीन पर सड़क बनाते हुए बिजली बंबा बाईपास को चौड़ा किया जाना था। इस पर किसानों से कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन अधिकांश सहमत नहीं हुए। अब रजबहे पर वायाडक्ट बनाकर इसे चौड़ा किया जाएगा। इसमें बीच-बीच चेंबर जैसी व्यवस्था की जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर सफाई होती रहे। अभी सात मीटर तक सड़क की चौड़ाई है, जो बाद में 14 मीटर तक हो जाएगी।

- विजय कुमार सिंह, मुख्य नगर नियोजक

No comments:

Post a Comment

Popular Posts