वेंकटेश माहा की राव बहादुर का फस्र्ट पोस्टर रिलीज

मुंबई। महेश बाबू प्रस्तुत निर्देशक वेंकटेश माहा की फिल्म राव बहादुर का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है। राव बहादुर के पहले लुक में सत्यम देव को एक दमदार और अलग अंदाज में दिखाया गया है। महेश बाबू के प्रस्तुतिकरण में बनी इस फिल्म के निर्देशक वेंकटेश माहा हैं। यह फिल्म जीएमबी एंटरटेनमेंट, ए+एस मूवीज, स्रीचक्रा एंटरटेनमेंट्स और महायना मोशन पिक्चर्स के सहयोग से बनी है। मेकर्स ने एक जबरदस्त फस्र्ट लुक पोस्टर के साथ फिल्म का नाम भी बताया है।
महेश बाबू प्रस्तुत वेंकटेश माहा की फिल्म राव बहादुर का यह पोस्टर सत्यम देव की पहली बार देखी गई अलग और दमदार तस्वीर दिखाता है, जिसमें कई ऐसे खास पहलू हैं जो सबको उत्साहित कर देंगे। फिल्म का टैगलाइन है शक एक शैतान है। राव बहादुर का पहला पोस्टर सच में कुछ अलग है, जो दर्शकों ने काफी समय से नहीं देखा। इसमें सत्यम देव को एक शानदार और खास पोशाक में दिखाया गया है, जो पूरी तरह शाही लगती है। पोस्टर में मोर के पंख, बेल और छोटे-छोटे आकार भी शामिल हैं। सत्यम देव इस फिल्म में अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा है, एक अभिनेता के तौर पर, आप ऐसी फिल्म का सपना देखते हैं जैसे राव बहादुर जो बड़ी, चुनौतीपूर्ण और यादगार हो।उन्होंने कहा, हर सुबह 5 घंटे मेकअप में बिताने से मुझे अपनी पूरी तरह से इस किरदार में खो जाने का मौका मिला। जब शूटिंग शुरू हुई, तब मैं सिर्फ राव बहादुर का अभिनय नहीं कर रहा था, मैं उसी के रूप में जी रहा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts