प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग:सीसीटीवी में दिखी चिंगारी

 कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान; 3 घंटे में काबू

मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लास्टिक की केन और दाना बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार देर रात आग लग गई। फैक्ट्री के मालिक अंकित तायल ने सीसीटीवी कैमरे में आग की चिंगारी देखी। उन्होंने तुरंत कर्मचारियों को सतर्क किया।



सभी लोगों ने फैक्ट्री से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर 6 दमकल गाड़ियां पहुंचीं। खरखौदा थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। आग की तीव्रता को देखते हुए पुलिस ने आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करवा दिया।फैक्ट्री तक पहुंचने का रास्ता संकरा था। दमकल गाड़ियों को अंदर भेजने के लिए जेसीबी से फैक्ट्री की दीवार तोड़नी पड़ी। फायर फाइटर्स ने रात करीब 2 बजे आग पर काबू पाया।

 बोले अधिकारी 

सीएफओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आग से फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फैक्ट्री मालिक की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts