गोदाम की पार्किंग में युवक ने लगाई फांसी
मेरठ। थाना टीपी नगर के मेरठ-बागपत रोड से स्थित एक सीमेंट के गोदाम की पार्किंग में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि तीन माह का वेतन नहीं मिलने पर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
जानी थाना क्षेत्र के कुराली गांव निवासी 35 वर्षीय रवि एक सीमेंट के गोदाम में काम करता था। शनिवार को उसने गोदाम की पार्किंग में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया, रवि सीमेंट के गोदाम में काम करता था। तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण वह परेशान चल रहा था। आरोप था कि वेतन मांगने पर उसे गोदाम मालिक धमकी देता था। टीपी नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया, परिजनों ने गोदाम मालिक पर आरोप लगाए है। उन्होंने तहरीर दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment