हर घर तिरंगा अभियान 2025"

चेहरे पर तिरंगा बनाकर दियास देश भक्ति का सन्देश "

" सभी युवाओं का एक ही नारा सबसे ऊंचा ध्वज हमारा"

"तिरंगा टैटू बनाकर मनाया हर घर तिरंगा उत्सव"
 
मेरठ। ललित कला विभाग एवं साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रोफेसर संगीता शुक्ला  कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रेरणा व प्रोत्साहन से "हर घर तिरंगा अभियान 2025" के प्रथम चरण के अंतर्गत ललित कला विभाग में "फेस पेंटिंग' व  "टैटू प्रतियोगिता" का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने चेहरे व हाथों पर सुंदर वह प्रेरक चित्रकारी करके राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति देशभक्ति और एकता की भावना का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसरअलका तिवारी समन्वित ललित कला विभाग  ने बताया कि "हर घर तिरंगा अभियान 2025" के तहत ललित कला विभाग में टैटू व फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया  गया प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रोफेसर की शर्मा समानवत साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद में प्रोफेसर अलका तिवारी आयोजन सचिव द्वारा दीप प्रज्वलित  कर किया गया।  

प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपने हाथों पर आई लव माय इंडिया, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, लाल किला, राष्ट्रीय पुष्प कमल ,राष्ट्रीय ध्वज,राष्ट्रीय पक्षी मोर, शेर , स्वास्तिक, आदि आदि अपने चेहरे में हाथों पर चित्रित कर सभी का मन मोह लिया तथा जनमानस को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करने तथा देश को सर्वोपरि स्थान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।  एक-दूसरे के फेस पर तिरंगा  बना कर देशभक्ति की भावना का संदेश जन समूह दिया गया। भतार कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर क शर्मा ने कहा की तिरंगा फेस पेंटिंग पोटैटो पेंटिंग करना देशभक्ति का एक अनूठा प्रदर्शन है साहित्यिक  सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन ने प्रतिभागियों को देशभक्ति की भावना से प्रेरित प्रतियोगिता में भाग लेने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की। तिरंगा प्रतियोगिताएं स्वतंत्रता दिवस समारोह का एक महत्वपूर्ण और लोकप्रिय हिस्सा है। जो लोगों  को एक साथ लाता है और उनमें देशभक्ति की भावना को जागृत करता है। ललित कला विभाग द्वारा आयोजित तिरंगा प्रतियोगिताएं इस दिशा में अत्यंत आकर्षक तथा जैन समूह को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेषित कर रही है।

प्रतियोगिता में कल 45प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । टैटू प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार श्रेया ,द्वितीय पुरस्कार दीक्षा, तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी व सांत्वना पुरस्कार निशु तथा फेस पेंटिंग प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार तेजस,द्वितीय पुरस्कार रिद्धिमा, व तृतीय पुरस्कारआर्यन ने प्राप्त किया। सम्मानित मंच द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विनायक मंडल में डॉक्टर रीता सिंह, डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ डॉ शालिनी रही कार्यक्रम के आयोजन में कृतिका, दीपांजलि ,खालिद का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के आयोजन डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ,  डॉ. शालिनी धामा ,डॉ. रीता सिंह , दीपांजली, शालिनी त्यागी, दीपक त्यागी, कृतिका, खालिद  का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts