मेरठ जोन की फॉरेंसिक टीम ने 68वीं यूपी पुलिस प्रतियोगिता में हासिल की चौथी बार ओवरऑल विजय

मेरठ। 68वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2025 में मेरठ जोन की फॉरेंसिक टीम ने अपनी उत्कृष्ट वैज्ञानिक दक्षता, अनुशासन और टीम वर्क का परिचय देते हुए राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य न्याय प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए फॉरेंसिक साइंस के उपयोग को बढ़ावा देना, अपराधों की तकनीकी जांच को मजबूत करना और वैज्ञानिक पुलिसिंग को प्रोत्साहित करना है।

फॉरेंसिक विज्ञान को न्याय व्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस यह स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि अपराध के विरुद्ध लड़ाई अब केवल परंपरागत तरीकों से नहीं, बल्कि प्रमाण-आधारित और वैज्ञानिक सोच से लड़ी जाएगी। डीएनए, फिंगरप्रिंट, डिजिटल साक्ष्य और अपराध स्थल विश्लेषण जैसे क्षेत्रों में दक्षता ही आधुनिक न्याय प्रक्रिया को गति और न्यायिक गुणवत्ता प्रदान करती है।

प्रतियोगिता में मेरठ जोन की टीम की सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की जमकर सराहना की। टीम को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं प्रेरणादायक शब्दों से सम्मानित किया गया। इस सफलता के पीछे मेरठ जोन फॉरेंसिक यूनिट के वरिष्ठ सदस्य अवनीश कुमार का विशेष योगदान है, जो वर्ष 2015 से मेरठ जनपद में कार्यरत हैं। वे फॉरेंसिक विज्ञान के बैलेस्टिक क्षेत्र में विशिष्ट अनुभव रखते हैं और अब तक 50 से अधिक गोलीकांड, शस्त्र परीक्षण, क्रॉस फायर एवं मुठभेड़ मामलों में निर्णायक बैलेस्टिक विश्लेषण प्रस्तुत कर चुके हैं।

अवनीश कुमार ने घटनास्थल पर कारतूस, खोखा, गोली के कोण, फायरिंग डायरेक्शन और हथियार की उपस्थिति देखकर कई मामलों में तत्काल प्रारंभिक वैज्ञानिक राय दी है, जिससे विवेचकों को जांच में महत्वपूर्ण दिशा मिली। उन्होंने अजय श्रीवास्तव (उप निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, अलीगढ़), अरविंद यादव और हरेंद्र सिंह जैसे वरिष्ठ वैज्ञानिकों से प्रायोगिक प्रशिक्षण एवं केसवर्क अनुभव प्राप्त किया है।इस प्रतियोगिता में मेरठ जोन टीम का नेतृत्व अपराध शाखा में नियुक्त निरीक्षक राजेश कुमार ने किया। मेरठ जोन ने लगातार चौथी बार ओवरऑल विजय हासिल की है, जिसके लिए उच्च अधिकारियों द्वारा भी टीम की प्रशंसा की गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts