ऑपरेशन अरेस्ट अभियान में 163 वांछित अपराधियों को दबोचा

मेरठ। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसएसपी विपिन ताडा के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन अरेस्ट अभियान में पुलिस ने 163 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जिले के सभी थाना प्रभारियों को विशेष टीमें बनाने के आदेश दिए गए थे। इन टीमों ने विभिन्न मुकदमों में वांछित आरोपियों की तलाश में दबिश दी। अभियान के दौरान पुलिस ने सक्रियता और तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts