उदयपुर फाइल्स पर रोक के बाद विरोध
हिंदू सुरक्षा संगठन ने की फिल्म रिलीज करने की मांग
मेरठ। उदयपुर फाइल्स पर हाइकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने बाद हिदूं वादी सगठनों ने विरोध करना आरंभ कर दिया है। संगठनों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं देश में दोबारा न हों, इसलिए फिल्म का प्रदर्शन जरूरी है।
शॉप्रिक्स मॉल में उदयपुर फाइल्स का पहला शो आज शाम 5 बजे प्रदर्शित होना था। अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने 17 टिकट बुक कराए थे।दिल्ली हाईकोर्ट ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के विरोध के बाद फिल्म पर एक सप्ताह की रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि इस विषय पर केंद्र सरकार निर्णय लेगी।हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने शाम 4:15 बजे मॉल पहुंचकर फिल्म का समर्थन किया। उन्होंने केंद्र सरकार से फिल्म को देशभर में प्रदर्शित करने और टैक्स फ्री करने की मांग की। संगठन ने शॉप्रिक्स मॉल के मैनेजर से भी अनुरोध किया कि वे इस विषय को अपने हेड ऑफिस तक पहुंचाएं।
फिल्म कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है। संगठन का कहना है कि इस तरह की घटनाएं देश में दोबारा न हों, इसलिए फिल्म का प्रदर्शन जरूरी है। उन्होंने कहा कि मौलाना मदनी के फतवे से न फिल्म रुकेगी और न ही देश रुकेगा। संगठन ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर विश्वास जताया कि फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। उनका मानना है कि इससे कन्हैया लाल के परिवार को न्याय मिलने में मदद मिलेगी।
No comments:
Post a Comment