ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत
सड़क पर खून से लथपथ तड़पते रहे, ईंटें सड़क पर बिखरी
मेरठ। शनिवार की सुबह सात बजे थाना रोहटा क्षेेत्र में युवक को बचाने के चक्कर में अचानक बाइक सवार ने ब्रेक मारा जिससे सामने की ओर से ईटों से भरी आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी । जिसमें मेरठ से बागपत जा रहे बाइक सवार तीन युवकाें की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है।
हादसा सुबह सात बजे का है। शनिवार सुबह बाइक से 3 युवक मेरठ से बड़ौत की ओ जा रहे थे। लगभग साढ़े 7 बजे रोहटा ब्लॉक के सामने सड़क पर अचानक एक युवक आ गया। युवक को बचाने में बाइक सवार ने ब्रेक लगाया लेकिन सामने से आ रही तेज रफ्तार ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी और तीनों को कुचल दिया।हादसे के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़े और करीब आधे घंटे तक तड़पकर दम तोड़ दिया। वहीं ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गई।घटनास्थल के पास चाय की दुकान चाय पी रहा युवक भी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर घायल हो गया।सूचना पर पुलिस पहुंची और युवकों की पहचान कराने में जुटी है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक कैथवाड़ी के रहने वाले हैं।
हादसे में मरने वाले कैथवाड़ी के रहने वाले शहजाद (22) पुत्र अलाउद्दीन, अरशद (19) पुत्र रईसु, रोजू (18) पुत्र अब्दुल की मौत हो गई। बताया गया कि तीनों युवक मेरठ में चल रहे मेट्रो के काम में मजदूरी करते थे। तीन परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment