बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्री-क्वार्टर तथा क्वार्टर फाइनल्स के मुकाबले होंगे कल
मेरठ। 'राधा गोविंद पब्लिक स्कूल' में चल रही बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग सीबीएसई क्लस्टर- 19 प्रतियोगिता के अंतर्गत तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के निदेशक जितेंद्र कुमार यादव ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। उन्होंने छात्रों को संबोधित किया।
उनका प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए वह स्वयं बैडमिंटन कोर्ट में गए तथा उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि हार या जीत महत्वपूर्ण नहीं होती, महत्वपूर्ण प्रतिभागिता है। विद्यालय के प्रबंधक योगेश त्यागी ने उन्हें सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रधानाचार्या संगीता कश्यप ने उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया। सायं कालीन सत्र में विद्युत विभाग से आए मनीष चोपड़ा तथा विभिन्न विद्यालय से आए प्रशिक्षकों को प्रधानाचार्य संगीता कश्यप द्वारा सम्मानित किया गया।
U-14 के अंतर्गत 62 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिनमें से राधा गोविंद पब्लिक स्कूल मेरठ ,ग्रैंड इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा, पाइनवुड स्कूल सहारनपुर की टीमों को वाक ओवर के द्वारा बढ़त मिली जबकि 12 टीमों के बीच जमकर टक्कर हुई। लगभग 20 टीमों ने 2-0 से प्रतिद्वंद्वी टीम को हराकर अगले राउंड का रास्ता साफ किया।
U-19 की 50 टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिनमें से दो टीमों को वाक ओवर मिला, जिसमें देहरादून और मेरठ की टीमें शामिल है। इनमें से 10 टीमों के बीच जमकर टक्कर हुई और मुकाबला 2-1 से जीता गया जबकि 18 टीमों ने 2-0 के साथ प्रतिद्वंद्वी टीम पर बहुत आसानी के साथ जीत बनाई। U-17 की टीमों के बीच मुकाबला अभी जारी है। आयोजन सचिव सुशील त्यागी ने बताया कि कल प्री क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल के मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment