सांसद अरूण गोविल ने किया हाईटेक कंट्रोल रूम का निरीक्षण

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए डेन गैलेक्सी ने स्थापित किए उच्च तकनीकी कैमरे

मेरठ। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को सांसद अरुण गोविल और मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान वे बच्चा पार्क स्थित डेन गैलेक्सी के हाईटेक कंट्रोल रूम भी पहुंचे। सांसद ने कंट्रोल रूम की व्यवस्था की सराहना की।

 उन्होंने कहा कि इतना उन्नत कंट्रोल रूम उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम की मदद से पुलिस ने कई अपराधों का खुलासा किया है।डेन गैलेक्सी के निदेशक रोमी ने बताया कि औघड़नाथ मंदिर में हर साल कंपनी की ओर से हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाता है। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि डेन गैलेक्सी के सीसीटीवी कैमरों ने शहर में सुरक्षा का घेरा बनाया है। यह कंट्रोल रूम कांवड़ियों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा है। जनप्रतिनिधि लगातार कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts